प्रदेश में 24 घंटे में मिले 11 मरीज

प्रदेश में 24 घंटे में मिले 11 मरीज
देश में कोरोनावायरस के अब तक 631 मामले सामने आ चुके हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को देश में 95 नए मामले सामने आए। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बुधवार को प्रदेश में पहली मौत हुई। उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  उसकी रिपोर्ट इंदौर में मंगलवार रात पॉजिटिव आई थी। तीन दिन से उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी के साथ प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7 इंदौर, 3 उज्जैन और 1 भोपाल का है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।